Thursday, 14 June 2018

Hindu dharm darshan 194




श्रद्धा 
क्या बला ये श्रद्धा 

इसके पीछे हमेशा ही भोले भाले और नादान लोगों की जानें ही जाती  हैं.
उफ़ !२०१३ का केदारनाथ, १०००० का क़ीमती मानव जीवन. 
श्रद्धा सैकड़ों रचनात्मक कामों को छोड़ कर अरचनात्मकता के नज़र होती है. 
श्रद्धा भी एक तरह से विलासता का प्रतीक है. 
इस पर खर्च होने वाले पैसे को अगर स्वच्छ भारत अभियान को दे दिया जाए 
तो एक साल में भारत आईना जैसा साफ़ बन सकता है. 
हज और तीर्थ के श्रद्धालु खुद तो अराचनात्मक होते ही है, 
इनकी सेवा में लगे सेवक भी अरचनात्मकता के शिकार होते हैं. 
इनके लिए सरकारी फौज फाटे भी ज़ाया होते है. 
मज़े की बात तो यह है कि इनको शहीद करने वाले भी 
अपनी कृति को आस्था पर श्रद्धा मानते हैं . 
सरकारें श्रद्धा का विशुद्ध व्यापार करती हैं.  

जीम 'मोमिन' निसारुल-ईमान

No comments:

Post a Comment