अंतर राष्ट्रीय मानक
कल TV पर साधुओं और महंतों की भीड़ थी.
एक महाराज ऐनकर के सवालों के जवाब में कह रहे थे
राम का जन्म एक लाख इक्यासी हज़ार छे सौ इकसठ वर्ष पूर्व,
इसी स्थान पर हुवा था जहाँ राम लला आज विराज मान है.
झूट और इतना ला कल्कुलेड़ेट ?
यह झूटे लोग चश्मदीद गवाह की तरह बातें करते हैं,
इनको इतना भी नहीं पता कि सिर्फ़ पांच हज़ार साल पहले
लोहे का वजूद साकार हुवा था.
इस क़िस्म की बातें इन महा पुरुषों का पूरा समूह कर रहा था ,
साथ में स्त्रीयाँ माहौल को नारे लगा कर राम मय कर रही थीं.
तबला सारंगी लिए गायक भी लोगों को सम्मोहित कर रहे थे.
झूट का इतना विशाल बोल बाला ?
क्या हिन्दू मानस इस युग में पाताल की तरफ़ जा रहा है ?
अंतर राष्ट्रीय सर्वे के मुताबिक नार्वे,स्वीडन को पछाड़ते हुए
दुन्या का न. 1 देश बन गया है
जो मानवता के शिखर विन्दु पर है.
मानवता का शिखर विन्दु सिर्फ़ सत्य और तथ्य आधारित होता है.
स्वीडन दूसरे न. पर है,
पाकिस्तान का न. 92 है,
और भारत का 118 वाँ पायदान है.
शर्म आती है भारतीय होने पर.
***
जीम 'मोमिन' निसारुल-ईमान
No comments:
Post a Comment