बागड़ बिल्ला
नट खट बातूनी बच्चे से तंग आकर देर रात को माँ कहती है,
बेटे सो जाओ नहीं तो बागड़ बिल्ला आ जाएगा.
माँ की बात झूट होते हुए भी झूट के नफ़ी पहलू से अलग है.
यह सिर्फ़ मुसबत पहलू के लिए है कि बच्चा सो जाए ताकि उसकी नींद पूरी हो सके,
मगर यह झूट बच्चे को डराने के लिए है.
क़ुरआन का मुहम्मदी अल्लाह बार बार कहता है,
"मैं डराने वाला हूँ "
ऐसे ही माँ बच्चे को डराती है.
लोग लोग उस अल्लाह से डरें जब तक कि सिने बलूग़त न आ जाए,
यह बात किसी फ़र्द या क़ौम के ज़ेहनी बलूग़त पर मुनहसर करती है कि
वह बागड़ बिल्ला से कब तक डरे.
यह डराना एक बुराई, जुर्म और ग़ुनाह बन जाता है कि
बच्चा बागड़ बिल्ला से डर कर किसी बीमारी का शिकार हो जाए,
डरपोक तो वह हो ही जाएगा माँ की इस नादानी से.
डर इसकी तमाम उम्र का मरज़ बन जाता है.
मुसलमान अपने बागड़ बिल्ला से इतना डरता है कि
वह कभी बालिग़ ही नहीं होगा.
मूर्तियाँ जो बुत परस्त पूजते हैं,
वह भी बागड़ बिल्ला ही हैं
लेकिन उनको अधिकार है कि सिने- बलूग़त आने पर
वह उन्हें पत्थर मात्र कह सकें,
उन पर कोई फ़तवा नहीं,
मगर मुसलमान अपने हवाई बुत को कभी बागड़ बिल्ला नहीं कह सकता.
***
जीम 'मोमिन' निसारुल-ईमान
No comments:
Post a Comment