Wednesday 28 November 2018

सूरह हा मीम सजदा -41 - سورتہ حا میم السجدہ

मेरी तहरीर में - - -
क़ुरआन का अरबी से उर्दू तर्जुमा (ख़ालिस) मुसम्मी
''हकीमुल उम्मत हज़रत मौलाना अशरफ़ अली साहब थानवी''का है,
हदीसें सिर्फ ''बुख़ारी'' और ''मुस्लिम'' की नक्ल हैं,
और तबसरा ---- जीम. ''मोमिन'' का है.
नोट: क़ुरआन में (ब्रेकेट) में बयान किए गए अलफ़ाज़ बेईमान आलिमों के होते हैं,जो मफ़रूज़ा अल्लाह के उस्ताद और मददगार होते हैं और तफ़सीरें उनकी तिकड़म हैं और चूलें हैं.

*****
सूरह हा मीम सजदा -41 - سورتہ حا میم السجدہ

क़िस्त 1 

 शुरू करिए शैतानुर्रज़ीम  के नाम से - - -    
"हा मीम"
सूरह हा-मीम-सजदा - 41 आयत  (1)
जी हाँ! यह भी एक बात कही है अल्लाह ने, जिसे आप समझ नहीं पाएंगे. 
जो बात अल्लाह की आपके समझ में आती हैं वह भी कौन सी बेहतर बात है. ज़िन्दगी को कौन सा मज़ा देती हैं.

"ये कलाम रहमान और रहीम की तरफ़ से नाज़िल किया जाता है."
सूरह हा-मीम-सजदा - 41 आयत  (2)
मुहम्मद के जेहन में पहली बार रहमान और रहीम नाज़िल हुए हैं 
यही बात हिदुस्तानी रवा दारी में जब कही जाती है 
तो राम रहीम हो जाती है .

"बशारत देने वाला और डर सुनाने वाला और वह लोग सुनते ही नहीं, और मुँह फेर कर चले जाते हैं .''
सूरह हा-मीम-सजदा - 41 आयत  (4)
जो आयतें ज़िन्दगी को मुर्दनी बनाएँ उनको कौन सुनना गवारा करेगा? 
जब तक कि इस्लामी तलवार सर पर न हो. 
हम धीरे धीरे कोफ़्त को सुनने के आदी हो गए हैं, वह भी ज़बाने ग़ैर में. 
ये आयतें बशारत नहीं खबासत और कराहियत देती हैं 
अगर अपनी ज़बान में इसका इल्म हो, इसका ख़ालिस तर्जुमा हो.

"और कहते हैं कि जिस बात की तरफ़ आप हमें दावत देते हो हमारे दिल में उस के लिए कोई जगह नहीं और हम ने अपने कान भी बंद कर लिए, आप के और हमारे बीच पर्दा पड़ गया है, हमारी समझ में कुछ नहीं आता, बस तुम अपना काम करो और हम अपना काम जारी रखेंगे."
सूरह हा-मीम-सजदा - 41 आयत  (5)
ये बातें लोग उल्टा मुहम्मद के मुँह पर तअने के तौर पर वापस मारते हैं. 
अल्लाह की आयतें बार बार दोहराई जाती हैं कि ये काफ़िर समझने वाले नहीं. हमने इनके कानों में डाट लगा दी कई और आँखों पर पर्दा डाल दिया है. सुम्मुम, बुक्मुम फ़हुम लायारजऊन. है, 
जिसे बार बार वह क़ुरआन में गाया करते है.

"सुनो! मैं भी तुम्हारी तरह ही एक बशर हूँ, मुझ पर ये वह्यी नाज़िल होती है कि तुम्हारा माबूद एक ही माबूद है सो इसकी तरफ़ सीध बाँध लो और इससे माफ़ी माँगो, वर्ना शिर्क करने वालों की बड़ी बर्बादी होगी."
सूरह हा-मीम-सजदा - 41 आयत  (6)
ख़ुदा न करे कि कोई बशर तुम जैसा मक्कार दूसरा हो. 
ये मक्र भरी तुम्हारी वहियाँ इस धरती के करोड़ों इंसानों का ख़ून पी चुकी हैं, फिर भी तुम्हारे अल्लाह की प्यास अभी बुझी नहीं.

"और उसने ज़मीन में उसके ऊपर पहाड़ बना दिए हैं,
और उसमें फ़ायदे की चीज़ रख दीं,
और इसमें इसकी गिज़ाएँ तजवीज़ कर दीं.
चार दिन में पूरे हैं, पूछने वालों के लिए.
फिर आसमान की तरफ़ तवज्जो फ़रमाई और वह धुवाँ सा था,
सो इससे और ज़मीन से फ़रमाया कि तुम दोनों ख़ुशी से आओ या ज़बरदस्ती से.
दोनों ने अर्ज़ किया हम दोनों हाज़िर हैं,
सो दो रोज़ में इसके सात आसमान बनाए और हर आसमान में इसके मुताबिक़ अपना हुक्म भेज दिया और हमने इस क़रीब वाले आसमान को सितारों से ज़ीनत दी और हिफाज़त दी.
ये तजवीज़ है ज़बरदस्त वाक़िफ़ ए कुल की."
सूरह हा-मीम-सजदा - 41 आयत  (10-12) 

हर जुमले मुहम्मद की मूर्खता का बख़ान करते हैं - -
तौरेती इलाही छ दिन में दुनिया की तकमील करता जिसकी फूहड़ नक़ल उम्मी ने की "चार दिन में पूरे हैं, पूछने वालों के लिए.'' 
आसमान धुवाँ था तो ज़मीन क्या थी? और कहाँ थी? कि अल्लाह उनको धमका रहा है किसी उजड पहेलवान की तरह, 
"सो इससे और ज़मीन से फ़रमाया कि तुम दोनों ख़ुशी से आओ या ज़बरदस्ती से."
दोनों भाई बहनों से से अर्ज़ करवा रहा है उम्मी .
"दोनों ने अर्ज़ किया हम दोनों हाज़िर हैं, "
अपने अल्लाह का नया नाम तराशते हुए कहता है,"वाक़िफ़ ए कुल'' 
किसी ने सुझा दिया होगा कि उसका ये नाम दो. 
नाम भर रखने से क्या फ़ायदा, जब पूरा मज़मून ही गुड गोबर हो.

"उनसे कह दीजिए कि मैं तुमको ऐसे आफ़त से डरता हूँ जैसे आद ओ सुमूद पर आफ़त आई थी जब कि इनके पास इनके आगे से भी इनके पीछे से भी पैग़ामबर आए थे."
सूरह हा-मीम-सजदा - 41 आयत  (13)
दुन्या में लाखों हुक्मरान आए हैं आदिलो-मरदूद, मगर मुहम्मदी अल्लाह को दस पाँच नाम ही याद हैं जिन्हें बार बार दोहराता है.

"जिस दिन अल्लाह के दुश्मन दोज़ख़ की तरफ़ जमा कर के ले जाए जाएंगे, यहाँ तक कि जब इसके क़रीब आ जाएंगे तो इन के कान, इनकी आँखें और इनकी खालें इन पर इनके आमाल की गवाही देंगे. और उस वक़्त वह लोग अपने अअज़ा से कहेगे तुमने हमारे ख़िलाफ़ गवाही क्यों दिया ? वह कहेंगे कि अल्लाह ने हमें गोयाई दी, जिसने हर चीज़ को गोयाई दी."
सूरह हा-मीम-सजदा - 41 आयत  (19-21) 
ए रसूल तेरा अल्लाह  चालबाज़ है, ज़ालिम है, क़ह्हार है, अय्यार है, मक्कार है और मुन्तक़िम है जैसा कि तूने कई बार बतलाया तो उसे इन बनाए गए गवाहों की क्या ज़रुरत है?

***

जीम 'मोमिन' निसारुल-ईमान

No comments:

Post a Comment