Friday 22 January 2021

सदाक़त की चिंगारी


सदाक़त की चिंगारी
 
आज क़ुरआनी बातों से क्या एक दस साल के बच्चे को भी बहलाया जा सकता है? मगर मुसलमानों का सानेहा है कि एक जवान से लेकर बूढ़े तक इसकी आयतों पर ईमान रखते हैं. वह झूट को झूट और सच को सच मान कर अपना ईमान कमज़ोर नहीं करना चाहते, वह कभी कभी माहौल और समाज को निभाने के लिए मुसलमान बने रहते है. वह इन्हीं हालत में ज़िन्दगी बसर कर देना चाहते है. ये समझौत इनकी ख़ुद ग़रजी है , वह अपने नस्लों के साथ गुनाह कर रहे है, इतना भी नहीं समझ पाते. इनमें बस ज़रा सा सदाक़त की चिंगारी लगाने की ज़रुरत है. फिर झूट के बने इस फूस के महल में ऐसी आग लगेगी कि अल्लाह का जहन्नुम जल कर ख़ाक हो जाएगा.

जीम 'मोमिन' निसारुल-ईमान

No comments:

Post a Comment