Monday 15 June 2020

शुद्र्ता

शुद्र्ता 

मनु विधान की आमद आमद है. 
इस आमद में शूद्र नेताओं का बड़ा योगदान है. 
BJP जोकि खुले मनुवादी हैं, में 66 नेता शूद्र हैं, 
जो कि सरकार बनाने में उनके साथ हैं, BJP की बैसाखी हैं. 
कांग्रेस काल में किसी को शूद्र कहना उनको गाली देने की तरह था, 
किसी को शूद्र कहने पर हथकड़ी लग जाती  थी, 
यह शूद्र से हरि जन हो गए थे, 
माया वती को यह शब्द भी अखरा, कहा कि गांधी क्या शैतान की औलाद था ? 
कि हमको हरि की संतान बना गया ? 
हम मनुवाद के सताए हुए दलित हैं. 
बहन जी के कई रूप हैं, कभी कुछ बकती हैं कभी कुछ. 
कभी मुसलमानों को बहुजन में लाती हैं तो कभी ब्राह्मणों को. 
मैं इनको फिर से शूद्र कहने की हिम्मत इस लिए कर रहा हूँ 
कि मनुवाद की दासता को यह अब भी स्वीकार करने पर आमादा हैं  
66 MP मनुवाद को जीवित किए हुए हैं. 
इस्लाम ने इन्हें शूद्र से मुसलमान बना दिया था, 
एहसान मानें.
यह बदले में अपने ही भाई मुसलमानों को मनुवाद के इशारे पे दंगे में लूट लेते हैं ?
किसी भी बिरादरी का अपना कुछ तो स्तर हो, कोई मर्यादा हो.
ख़ुद अपनी इज़्ज़त करोगे तो हम भी तुम्हारी इज़्ज़त करेंगे.
**


जीम 'मोमिन' निसारुल-ईमान

No comments:

Post a Comment